100वां टेस्ट मेरे अपनों के लिए अहम’, पांचवे मैच से पहले अश्विन ने कही दिल छू लेने वाली बात, जानें
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सात मार्च से खेला जाएगा। धर्मशाला में होने जा रहा यह मैच भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए बहुत खास है। अश्विन अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। ऐसा करने वाले वह 14वें भारतीय खिलाड़ी होंगे। इससे पहले उन्होंने अपने परिवार को लेकर बात की। 500 से अधिक टेस्ट विकेट हासिल कर चुके अश्विन ने बताया कि यह मुकाबला उनसे ज्यादा उनके अपनों के लिए यानी परिवार के लिए खास है। इस दौरान उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी और बेटियों का जिक्र किया।धर्मशाला टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विन ने कहा, “यह 100वां टेस्ट मैच मेरे पिता के लिए मेरे मुकाबले कम से कम 10 से 100 गुना अधिक मायने रखता है। यह शायद मेरे और मेरी माँ की तुलना में मेरी पत्नी के लिए बहुत अधिक मायने रखता है। वास्तव में मेरी बेटियां इस खेल को लेकर मुझसे ज्यादा उत्साहित हैं। राजकोट टेस्ट के दौरान दाएं हाथ के गेंदबाज को अचानक मां की तबियत खराब होने की वजह से चेन्नई लौटना पड़ा था। हालांकि, इस मुकाबले के आखिरी दिन वह टीम से जुड़ गए थे। जब उनसे इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो वह भावुक हो गए। अश्विन ने बताया कि उनके माता-पिता आज भी उसी उत्साह के साथ मैच देखते हैं जैसे उन्होंने अश्विन को पहली बार खेलते देखा था।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने आगे कहा, “अब भी मेरे पिता खेल को वैसे ही देखते हैं जैसे वह मेरे द्वारा खेले गए पहले टेस्ट मैच को देखते हैं। उनका दिल फेल हो गया, वह दो बार अस्पताल गए, मेरी मां फिर से अस्पताल गईं, मुझे नहीं पता कि वे किस खुशी के लिए ऐसा कर रहे हैं, लेकिन वे ऐसा करना जारी रखते हैं और यह अद्भुत कहानी है।”
इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में अश्विन ने नया कीर्तिमान स्थापित किया था। अनिल कुंबले के बाद वह भारत के लिए 500 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। अब वह अपने करियर का 100वां मुकाबला खेलकर नया रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। अश्विन से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा और वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।