स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 से अधिक नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती
चंपावत। जिले के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाओं के लिए संविदा पर नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती कर दी है। इन्हें 11 माह के अनुबंध पर रखा गया है। जिले के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं न होने से लोग काफी परेशान हैं। कहीं पर चिकित्सक है तो इंजेक्शन आदि कार्य करने वाला कर्मचारी नहीं है। विभाग ने अब 15 से अधिक नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती दूरस्थ क्षेत्रों में कर दी है। करीब 30 नर्सिंग अधिकारियों को पिछले साल स्वास्थ्य विभाग ने संविदा पर रखा था। स्थायी नर्सिंग अधिकारियों की तैनाती होने के बाद इन सभी को हटा दिया गया था, लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों में अभी भी नर्सिंग अधिकारियों की कमी है। इस समस्या को देखते हुए डीएम नवनीत पांडे ने स्वास्थ्य विभाग को निकाले गए नर्सिंग अधिकारियों को इस शर्त पर दोबारा रखने के निर्देश दिए थे कि उनकी तैनाती दूरस्थ क्षेत्रों में की जाएगी। इसमें से कई ने दूरस्थ क्षेत्र में खुशी खुशी ज्वाइन भी कर लिया है। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि 11 माह के अनुबंध के तहत सभी नर्सिंग अधिकारियों को रखा गया है। इनकी तैनाती दूरस्थ क्षेत्रों में होने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बेहतर उपचार मिलेगा।