आशुतोष और भावना सबसे तेज दौड़े
रानीखेत (अल्मोड़ा)। ताड़ीखेत ब्लॉक के डोबा खेल मैदान में नेहरु युवा केंद्र की तरफ से ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में आशुतोष गुरुरानी पहले, दीवान सिंह दूसरे, आदित्य तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में भावना को पहला, हीरा आर्या को दूसरा, बबीता को तीसरा स्थान मिला। लंबी कूद में दीवान सिंह पहले, सागर जोशी दूसरे, कैलाश डसीला तीसरे स्थान पर रहे। खो-खो और कबड्डी प्रतियोगिता में ताड़ीखेत की टीम विजेता बनी। यहां अंजलि टम्टा सहित कई स्वयंसेवी और अन्य खिलाड़ी शामिल रहे।