खेल मंत्री ने किया हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण, कमियां देख अधिकारियों को चेताया
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार और राजकीय किशोर एवं महिला संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को हल्द्वानी स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कंपलेक्स में विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही होने पर कार्रवाई की जायेगी। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, स्विमिंग पूल सहित विभिन्न गेम्स के बन रहे स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अंतेरराष्ट्रीय स्टेडियम के रखरखाव का विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। साथ ही जल्द से जल्द खेलों को प्रारंभ करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा। इस दौरान टेबल टेनिस कोर्ट की जर्जर स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। क्रिकेट स्टेडियम को निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि विभाग क्रिकेट स्टेडियम में जल्द से जल्द क्रिकेट कराने के लिए गंभीर है और इसके लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा कर जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने टीटी रूम की टूटी छत देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 11 अप्रैल को खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देगें। इसके बाद मंत्री रेखा आर्या सुशीला तिवारी अस्पताल का निरिक्षण करने पहुंची।
इसके पश्चात मंत्री आर्य ने हल्द्वानी में स्पोर्ट्स स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग लगातार अनुकूल वातावरण के लिए प्रयासरत है।