Mon. Apr 28th, 2025

विद्यालय गतिविधियों का एडीपीसी ने अवलोकन किया

टोंक| समग्र शिक्षा की जारी ग्रांट्स व अन्य गतिविधियों को लेकर अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमेश सिंह व श्योप्रसाद मीणा ने विद्यालयों का अवलोकन किया। इस दौरान चिरोंज, हतोना, देवरनिया, शकुलपुरा, गोपालपुरा महात्मा गांधी नटवाड़ा विद्यालय के अब तक जारी ग्रांट्स व आयोजित गतिविधियों के व्यय का भुगतान संचालन पोर्टल के माध्यम से दो दिन में करने के लिए निर्देशित किया। पीईईओ को अधीनस्थ विद्यालय के जिन संस्था प्रधानों ने अब तक भी जारी ग्रांट्स व गतिविधि आयोजन बाद भी बिल वाउचर प्रस्तुत नहीं किए, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *