शिक्षा से वंचित छह बच्चों को चिह्नित किया, होगा स्कूल में दाखिला
टनकपुर/बनबसा (चंपावत)। क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और थानों की पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया। टीम ने शिक्षा से वंचित छह बच्चों को चिह्नित कर उनका विवरण एकत्र किया। इन बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। बुधवार को बनबसा के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर सात इमली पड़ाव और आसपास के गली मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान, भिक्षा नहीं, शिक्षा दो के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए शिक्षा से वंचित 6 बच्चों का चिह्नीकरण कर उनका विवरण एकत्र किया। प्रभारी खड़ायत ने बताया कि अब अभियान के दूसरे चरण में उक्त बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनका स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। यूनिट की टीम के साथ रीड्स संस्था बनबसा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे