Sat. Nov 23rd, 2024

1436 करोड़ से दूर होगी पेयजल और सीवर की समस्या, आठ नए नलकूप बनाएगा एडीबी; 21526 परिवार को होगा फायदा

हल्द्वानी शहर में विकराल होते पेयजल संकट और सीवेज निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए एशियन डेवलेपमेंट बैंक तैयारियों में जुट गया है। तीन पैैकेज के माध्यम से एडीबी शहर में पेयजल और सीवर लाइन का जाल बिछाएगा। 11 नए ओवरहैड टैंक और आठ नए नलकूप भी बनाए जाएंगे। वार्ड 33 से 57 तक पुराने ओवरहैड टैंकों की मरम्मत भी होगी। इसके लिए तीन माह में सर्वे रिपोर्ट तैयार होनी है, जिसके बाद कार्य का डिजाइन मैप तैयार होगा। पैकेज नंबर एक में 460.92 करोड़ से छह वार्डों में 124 किलोमीटर पेयजल लाइन और 69.80 किलोमीटर सीवर लाइन डाली जाएगी। वर्षा जल निकासी के लिए 52.15 किमी नालियां बनाई जाएंगी। दूसरे पैकेज में 560.51 करोड़ से 11 वार्डों में 190 किमी पेयजल लाइन और 139.30 किमी सीवर लाइन डाली जाएगी। जल निकासी के लिए इसमें 47.20 किमी नालियों का निर्माण भी होगा। तीसरे पैकेज में 11 वार्डों में 452 किमी पेयजल लाइन बिछाई जाएंगी, जबकि इसमें आठ नए ओवरहैड व ग्राउंड टैंक और पांच नए नलकूप बनाए जाएंगे। इन तीनों पैकेजों के तहत 21526 परिवार लाभान्वित होंगे। तीन पैकेजों के तहत शहर की पेयजल और सीवर लाइन समेत वर्षा नाली बनाने का कार्य किया जाएगा। इसमें नए नगर निगम के 33 से 57 वार्ड तक निर्माण कार्य होगा। इसके लिए तीन महीने में सर्वे का कार्य पूरा किया जाएगा, जिसके बाद डिजाइन मैप के तहत पहले चरण में नलकूपों और जलाशयों का निर्माण कार्य होगा। – कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबंधक, यूयूएसडीए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *