Tue. Apr 29th, 2025

अखिल भारतीय किसान मेला कल से

पंतनगर। जीबी पंत कृषि विवि परिसर में नौ मार्च से चार दिवसीय 115वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आगाज होने जा रहा है। मेले का उद्घाटन 10 मार्च को पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी करेंगे। उनके साथ रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे। बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में कुलपति डाॅ. मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि इस बार मेला नए कलेवर में व्यवस्थित तरीके से लगाया जा रहा है। मेला नौ मार्च से शुरू हो जाएगा और इस दिन महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन होगा। इसमें उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति डाॅ. ओपीएस नेगी और किसान आयोग के उपाध्यक्ष राजपाल मौजूद रहेंगे। गोष्ठी में कृषक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। मेले में किसानों के लिए खरीफ की फसलों के नवीन प्रजातियों के बीज और मिनीकिट एवं शाक-भाजी, फलों, वानिकी, सगंधीय व फूलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री, किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों की प्रदर्शनी, कृषि उद्योग प्रदर्शनी उपलब्ध होगी। केवीके से जुड़े स्वयं सहायता समूह भी मेले में स्टाल लगाएंगे। बताया कि बीते अक्तूबर में 114वें किसान मेले में 25 हजार से अधिक किसानों ने भ्रमण किया था और उस मेले में 460 से अधिक स्टाल लगाए गए थे। मेला प्रभारी एवं निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि इस बार किसान मेले में लगभग 10 हजार से अधिक किसानों की आने की संभावना है। बताया कि इस मेले में 400 से अधिक स्टाल लगाए गए है, जिनमें 150 बड़े और 250 छोटे स्टाल हैं। वहां पर निदेशक संचार डाॅ. जेपी जायसवाल मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *