Tue. Apr 29th, 2025

एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा हेलीपैड पर एयर इंटेलीजेंस टीम तैनात

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही आयकर विभाग और जौलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर ली हैं। नोडल अधिकारी नीतू भंडारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट व सहस्त्रधारा हेलीपैड पर आयकर विभाग की एयर इंटेलीजेंस टीम तैनात कर दी गई है। आयकर विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट पर निर्वाचन संबंधी कैश या बहुमूल्य धातु पकड़े जाने पर उनका सहयोग करेंगे। बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि वाणिज्यिक हवाई अड्डों के प्रयोग और एटीसी चार्टर्ड विमान या हेलीकॉप्टर के लैंडिंग संबंधी जानकारी राज्य के सीईओ एवं जिले में डीईओ को यथाशीघ्र या आधा घंटा पहले दी जाएगी। एयर ट्रैफिक कंट्रोल सभी विमानों की लैंडिंग, उड़ान भरने, यात्रियों की संख्या, माल सूची, रूट प्लान का रिकार्ड रखेगा। इसकी सूचना विमान लैंड करने के तीन दिन के अंदर सीईओ एवं डीईओ को उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में सहायक कार्यकारी अधिकारी डीएन सरस्वती, आबिद अली, एनपीएस मंग, संगीता धानिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *