Sun. Apr 27th, 2025

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 17 मार्च को

रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा प्रदेश के 13 जनपद के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा 17 मार्च को होगी। 113 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। इस परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए 17457 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। परीक्षा के संबंध में परिषद की बृहस्पतिवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक के प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल और द्वितीय चरण में कुमाऊं मंडल के समस्त जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों, समस्त विकास खंडों के उप शिक्षा अधिकारियों और राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। बैठक में परिषद के अधिकारियों ने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में परिषद की ओर से अपर सचिव बीएमएस रावत, उप सचिव सुषमा गौरव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल कृष्ण जोशी और शोध अधिकारी शैलेंद्र जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *