Sat. Nov 23rd, 2024

पालिका करेगी विवाह समारोह के लिए कमरों और हाॅल का निर्माण

बाजपुर। नगर पालिका बोर्ड की बैठक में विवाह समारोह के लिए कक्ष और हाल निर्माण करने सहित 12 प्रस्ताव पारित किए गए। बृहस्पतिवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नागरिकों से सहयोग की अपील की। इससे पहले बोर्ड की बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि, आय व्यय की पुष्टि, काम्पलेक्स में पुर्नवासित की गईं 12 दुकानों में केवल विरासतन पति, बेटा, बेटी, के नाम ही नामान्तरण किए जाने, नामान्तरण शुल्क पांच हजार निर्धारित करने, किराये में 12.50 प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इसके अलावा हाट बाजार तहबाजारी की उच्चतम बोली का अनुमोदन, जिला योजना के अंतर्गत नगर की सड़कों के निर्माण कराने, शापिंग काम्प्लेक्स के पास रिक्त भूमि पर भूतल पर दुकानों का निर्माण कराने, प्रथम तल पर शादी समारोह के लिए कमरों और हाल निर्माण कराने, दीर्घकाल से कार्यरत पालिका कर्मचारियों को स्थायी करने, श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण और भव्य गेट का निर्माण कराने, वैंडिंग जोन मंडी स्थल पर बनाने, डाॅ. आंबेडकर धर्मशाला का सौंदर्यीकरण करने, गृहकर सुनवाई किए जाने, मंडी स्थल पर जिम उपकरण लगाने के प्रस्तावों को भी चर्चा के बाद सहमति से पारित कर दिया गया। संचालन ईओ मनोज दास ने किया। वहां सभासद जगतजीत, आसिफ, सादक हुसैन, रघुवीर सहोता, विमल शर्मा, परवीन जहां, कमलेश यादव, राजबाला भारती आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *