लदुआगाड़ और झीड़ापानी वॉटरफॉल आकर्षक पर्यटन स्थल बनेंगे
नैनीताल। प्राकृतिक रूप से समृद्ध नैनीताल जिले में अब ईको टूरिज्म की पहल की जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से जिले के रामनगर के देचौरी रेंज व मुक्तेश्वर भटेलिया के परबड़़ा में स्थित आकर्षक झीड़ापानी वॉटरफॉल को विकसित करने की योजना तैयार की है। पर्यटन विभाग की ओर से आवश्यक सर्वे आदि के बाद प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। नैनीताल जिले में यूं तो मुख्य नैनीताल नगर समेत भवाली, भीमताल, नौकुचियाताल, गागर, रामगढ़, मुक्तेश्वर, रामनगर, पंगूट आदि क्षेत्रों में विभिन्न पर्यटक स्थल व कई झीलें हैं लेकिन इसके इतर कई आकर्षक वॉटरफॉल भी हैं। बेहद खूबसूरत होने के बावजूद यह पर्यटक स्थल के रूप में अधिक पहचान नहीं बना पाए हैं। विकसित न हो पाने के कारण साल दर साल यह उपेक्षित तथा बदहाल हो जाते हैं। इधर जिला प्रशासन की पहल पर ईको टूरिज्म के रूप में वॉटरफॉल को बेहतर पर्यटक स्थल बनाने की योजना बन रही है। पर्यटन विभाग की ओर से लदुआगाड़ वॉटरफॉल के लिए 1.36 करोड़, तथा परबड़ा के लिए 96.55 लाख का स्टीमेट भेजा गया है। सूत्र बताते हैं कि दोनों प्रस्तावों की स्वीकति लगभग तय है। लदुआगाड़ की लगभग स्वीकृति हो चुकी है, पत्र आपेक्षित है, जबकि परबड़ा की शेष है।
रामनगर के देचौरी रेंज में स्थित लदुआगाड़ में प्रवेश द्वार, टिकटघर, प्रतीक्षालय, कैंटीन, दो ब्रिज, अत्याधुनिक शौचालय, मचान आदि बनाया जाना है।
-मुक्तेश्वर की ग्राम पंचायत परबड़ा स्थित झीड़ापानी वाटर फाल में 300 मीटर पाथ वे, छह वाहनों की पार्किंग, प्रवेश द्वार, टिकटघर, बागबानी, पाथ-वे, रेलिंग, सोलर लाइट लगाई जानी है।
-लदुआगाड़ वन विभाग तथा झीड़ापानी वॉटरफॉल कुमविनि की ओर से बनाया जाना है।
जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से सर्वे आदि के बाद प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। शासन की स्वीकृति के बाद कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से वॉटरफॉल परिक्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा