सीएम ने 11 मार्च तक चीनी मिल चलाने का दिया आश्वासन
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार शाम खटीमा पहुंचे। लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में लोगों की समस्या सुनने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीएम ने किसानों को 11 मार्च तक चीनी मिल चलाने का आश्वासन दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम धामी बृहस्पतिवार शाम लोहियाहेड हेलीपैड पहुंचे। यहां से वह सीधे कैंप कार्यालय गए और क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याएं सुनने के साथ ही उनका हालचाल जाना। किसान नेता प्रकाश तिवारी, भगवंत सिंह खालसा,निशांत सिंह, मलकीत आदि ने मुख्यमंत्री को गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। गन्ना किसानों ने कहा कि सितारगंज मिल ने बंदी का नोटिस दे दिया, जबकि खटीमा में अभी तक आठ केंद्रों पर सैकड़ों क्विंटल गन्ना शेष है। इस पर मुख्यमंत्री ने डीएम उदयराज सिंह को चीनी मिल प्रबंधन को 11 मार्च तक मिल चालू रखने के निर्देश देने को कहा। वहां पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी सीडीओ मनीष कुमार आदि थे