हालैंड के गोल से मैनचेस्टर सिटी लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में, कोपेनहेगन को हराया
मैनचेस्टर सिटी ने कोपेनहेगन को दूसरे चरण में 3-1 से हराकर लगातार सातवीं बार चैंपियंस लीग फुटबाल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। तीन हफ्ते पहले मैनचेस्टर सिटी ने पहले चरण में दो गोल की बढ़त हासिल कर ली थी। मैनचेस्टर सिटी ने पहले हाफ में 3-1 की बढ़त बना ली थी। नौ मिनट के अंदर मैनुएल अकांजी (05वां मिनट), जूलियन अल्वारेज (09) ने दो गोल कर टीम का पलड़ा भारी कर दिया था। तीसरा गोल एर्लिंग हालैंड (45+3) ने गोल किया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर करने वालों में अब नॉर्वे के हालैंड छह गोल के साथ हैरी केन और काइलिन म्बापे के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं। उनका यह सभी टूर्नामेंटों में मिलाकर 29वां गोल रहा। हालैंड ने अक्तूबर के बाद पहली बार लगातार तीसरे मैच में गोल किया है। कोपेनहेगन की ओर से एकमात्र गोल एलयोनोसी ने 29वें मिनट में किया था। मैनचेस्टर सिटी इस बार चैंपिंयंस लीग के दावेदारों में शामिल है। उसके साथ इंटर, आर्सेनल और रियल मैडि्रड भी दावेदारी में हैं। गुआरडिओला की टीम का अब प्रीमियर लीग में रविवार को लिवरपूल से मुकाबला होना है। मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर गुआरडिओला ने कहा- हम उन टीमों में हैं जो खुद पर भरोसा करती हैं। महत्वपूर्ण यह है कि हम लगातार सातवें साल क्वार्टर फाइनल में हैं।
दूसरे चरण में ड्रॉ खेलकर भी रियल अंतिम-आठ में
रियल मैडि्रड ने आरबी लेपजिग के साथ मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खेला लेकिन दोनों चरणों में 2-1 की बढ़त के साथ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विनिसियस जूनियर ने 65वें मिनट में रियल के लिए खाता खोला लेकिन लेपजिग के लिए तीन मिनट बाद विली ओबन ने स्कोर 1-1 कर दिया। लेपजिग ने बेहतर गोल दिखाया और रियल मैडि्रड के 11 शॉटों के मुकाबले गोल पर 20 निशाने साधे। रियल के साथ बायरन म्यूनिख और पेरिस सेंट जर्मन भी अंतिम आठ में पहुंच गई है।