श्रीनगर में 11 करोड़ की 35 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
श्रीनगर। कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में 11 करोड़ की 35 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर को सात एंड्रायड स्मार्ट बोर्ड भी दिए। अब सरस्वती शिशु मंदिर के सभी कक्षा-कक्षों में डिजिटल बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई होगी। सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित समारोह में डाॅ. धन सिंह रावत ने नगर निगम क्षेत्र में स्वागत द्वार, नाली व सड़क निर्माण आदि विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला प्राथमिक विद्यालय है जिसमें एंड्रायड बोर्ड हैं। उन्होंने श्रीनगर के सरस्वती विद्या मंदिर और शिशु मंदिर को 10–10 लाख रुपये देने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन श्रीनगर उप जिला अस्पताल के आवासीय भवन स्थल पर पार्किग के लिए 40 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा, मातवर सिंह रावत, जितेंद्र धिरवांण, अश्विनी रावत, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गोविंद आदि मौजूद रहे।