सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने शुक्रवार को सुद्धोवाला पॉलीटेक्निक कॉलेज से होते हुए भद्रकाली कंडोली मार्ग और नगर पंचायत सेलाकुई में निगम रोड पर शहीद सत्येंद्र चौहान मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि दो करोड़ छह लाख की लागत से दोनों सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। क्षेत्र की जनता काफी समय से मार्ग के निर्माण की मांग कर रही थी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यह निर्माण कार्य शुरू किए गए है। बताया कि सड़क निर्माण के बाद स्थानीय जनता आवागमन में सुविधा होगी। विधायक ने बताया कि पहली सड़क की लंबाई 3.5 किलोमीटर और दूसरी सड़क की लंबाई 7.8 किलोमीटर है। बताया कि पहले मोटर मार्ग के नवीनीकरण कार्य की लागत 82 लाख रुपये और दूसरे सड़क मार्ग की 1.24 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका कर्तव्य है। जनता को मूलभूत सुविधाएं निरंतर मिलती रहे, इसके लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। इस दौरान लोनिवि के सहायक अभियंता मोहम्मद आमिर, जेई उषा भंडारी, जिला अध्यक्ष मीता सिंह, जिला मंत्री नवीन रावत, विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, शूरवीर चौहान, भगत सिंह राठौर, प्रमोद सिंह, मनोज, अनूप सेमवाल, उप प्रधान रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।