काशीपुर के करीब 40 फीसदी बूथ संवेदनशील
काशीपुर। लोकसभा चुनावों के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 202 बूथों में से 80 बूथों (39.6 फीसदी) को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी हिसाब से उन पर सुरक्षा ड्यूटी लगाई जा रही है। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि चुनाव की तैयारियों के लिए प्रशासन तेजी से जुटा है। इस बार हर बूथ के लिए माइक्रो मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। इस प्लान के अंतर्गत मतदान केंद्र के मतदान अधिकारी के पास चुनावों से संबंधित सभी अधिकारियों के अलावा बूथ के आसपास के जिम्मेदार तीन-चार नागरिकों के मोबाइल और स्थायी फोन नंबर भी शामिल किए जा रहे हैं। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार इन नंबरों का प्रयोग जरूरत पड़ने पर इस तरह किया जाएगा जैसे पुलिस मेलों और अन्य खास अवसरों पर जिम्मेदार नागरिकों को विशेष पुलिस अधिकारी बनाकर उनकी सेवाएं लेती है। इसके अलावा संबंधित बीएलओ, अस्पताल, पुलिस चाैकी, थाना, अस्पताल, स्टेटिक टीम के इंचार्ज जिला निर्वाचन अधिकारी और उपनिर्वाचन अधिकारी आदि के फोन नंबर भी सूचीबद्ध कर आयोग के पास भेजे जाएंगे।