Tue. Apr 29th, 2025

जन समस्याओं को सुनने व निस्तारण में कोताही न बरतें : सीएम

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को सुनने और निस्तारण करने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। समस्याओं का त्वरित निस्तारण जरूरी है। लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में शुक्रवार को जनता की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इसस पहले सीएम ने सुबह साढ़े नौ बजे चकरपुर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में 10 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस मौके पर डीएम उदयराज, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम रवींद्र बिष्ट, मेला कमेटी के अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, सुधीर वर्मा, मनोहर बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, नवीन बोरा, राकेश बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी, मोहिनी पोखरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *