तीसरे दिन भारतीय टीम को झटका, फील्डिंग करने नहीं उतरे कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई ने दी जानकारी
भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। तीन दिन में ही इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई। टीम इंडिया ने 259 रन की लीड ली। हालांकि, इंग्लैंड की दूसरी पारी में रोहित फील्डिंग के लिए नहीं आए। इसको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बताया है कि तीसरे दिन रोहित फील्डिंग करने नहीं आएंगे। उनके कमर में दर्द है। इस अपडेट के बाद जाहिर है कि उपकप्तान जसप्रीत बुमराह फिलहाल कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। रोहित ने पांचों टेस्ट खेले हैं और वर्कलोड की वजह से उन्हें समस्या आ सकती है। इसके अलावा गुरुवार को उन्होंने बेहतरीन शतक जमाया था। उन्होंने 103 रन की पारी खेली थी और काफी समय क्रीज पर बिताया था। हालांकि, उनका यह दर्द कितना गंभीर है, यह देखने वाली बात होगी, क्योंकि 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत भी हो रही है।