Thu. May 1st, 2025

बीआईएस और एनआईटी के बीच हुआ समझौता

श्रीनगर। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने मानकों को पाठ्यक्रम के अभिन्न अंग के रूप में शामिल करने की पहल की है। इसके तहत प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ बीआईएस की भागीदारी को संस्थागत बनाने की दिशा में उसने एनआईटी के साथ समझौता किया है। भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक सुधीर विश्नोई ने कहा कि प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों और बीआईएस के बीच हुआ यह समझौता ज्ञापन अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को सुविधाजनक बनाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने मौजूदा मानकों के अनुपालन के साथ नए मानकों के निर्माण में अकादमिक संस्थानों में स्टार्ट-अप और इनक्यूबेशन केंद्रों के साथ जुड़ने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में प्रो. विवेक श्रीवास्तव डॉ. सनत अग्रवाल, वेद प्रकाश एवं एनआईटी और भारतीय मानक ब्यूरो के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *