Tue. Apr 29th, 2025

महिला दिवस: विभिन्न विभागों की 60 महिलाओं को किया सम्मानित

रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। सीडीओ और सीएमओ ने महिलाओं के सम्मान में पौध रोपण किया। इस दौरान पुलिस, स्वास्थ्य, बाल पुष्टाहार एवं बाल विकास आदि विभागों की 60 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ मनीष कुमार सिंह ने महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। सीडीओ ने कहा कि एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ समाज का निर्माण करती है इसलिए सर्वप्रथम महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। आज आधी आबादी हर क्षेत्र में समाज को दिशा देने का कार्य कर रहीं है। सीएमओ डाॅ. मनोज कुमार शर्मा ने महिलाओं को एनीमिया, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय बोर्ड, वात्सल्य योजना एवं विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। जिला समन्वयक प्रदीप मेहर ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कानूनी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. राजेश आर्य ने किया। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहां ओसी कलक्ट्रेट अमृता शर्मा, अपर नगर आयुक्त शिल्पा, डॉ. अनुपमा फुटेला, डाॅ. अंजलि सोलंकी, सीडीपीओ आशा नेगी, डाॅ. अमृता शर्मा, हीरा जंगपांगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *