राज्य स्तरीय जल गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) और उत्तराखंड जल संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जल गुणवत्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में जल जीवन मिशन के तहत 26 जिला एवं उपखंडीय प्रयोगशालाओं के कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने प्रतिभागियों से जल जीवन मिशन की शर्तों को पूरा कर टेस्टिंग सही तरीके से करने के लिए निर्देशित किया। उत्तराखंड जल संस्थान के महाप्रबंधक (टीआरएम) डीके सिंह ने कहा, जल गुणवत्ता के प्रति लैब कर्मी सजग होकर कार्य करें। एनएबीएल प्रमाणीकरण की बारीकियों को बेहतर तरीके से प्रयोग में लाएं। इस मौके पर यूकॉस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डीपी उनियाल, प्रो. संजय गुप्ता, प्रो. गुप्ता, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. विकास कंडारी, अर्चित पाण्डेय, डॉ. आशुतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।