20 सूत्रीय कार्यक्रम में यूएस नगर प्रदेश में तीसरे पायदान पर
रुद्रपुर। गरीबी हटाओ सहित विकास कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने में ऊधमसिंह नगर ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं कुमाऊं मंडल में जनपद ने टॉप रैंकिंग हासिल की है। यह रैंकिंग प्रदेश सरकार के निर्धारित 20 कार्यक्रमों में प्राप्तांक के आधार पर जारी की गई है। ऊधमसिंह नगर को शासन के निर्धारित कार्यक्रमों के तहत हुए कुल 32 कार्यों में से 24 में ए ग्रेड मिला है। वहीं पांच में बी, तीन में सी ग्रेड हासिल हुआ है। इसमें ग्राम विकास के एनआरएलएम के जरिए नवगठित एवं पुनर्जीवित किए गए स्वयं सहायता समूह, रिवाल्विंग फंड प्राप्त समूह, सामुदायिक निवेश फंड प्राप्त समूह, कुल सीआईएफ महिला स्वयं सहायता समूह में से बैंक क्रेडिट लिंक करने वाले व सीआईएफ में से आय अर्जित करने वाले स्वयं सहायता समूह की श्रेणी में ए ग्रेड मिला है। शहरी क्षेत्र में एनयूएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह, स्वरोजगार के लाभान्वित लाभार्थी, राजकीय सिंचाई सिंचन क्षमता, अंत्योदय अन्न योजना आदि में ए श्रेणी प्राप्त हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अप्रैल माह से जनवरी तक किए गए विकास कार्यों के आधार पर रैंकिंग तैयार की गई है।
गरीबी हटाओ, जन शक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास एवं ई-शासन।
प्रदेश में टॉप तीन जिले
जनपद – पूर्णांक – प्राप्तांक – प्रतिशत
1- टिहरी – 96 – 88 – 91.67
2- देहरादून -102 – 93 – 91.18
3- ऊधमसिंह नगर – 99 – 88 – 88.89
कुमाऊं मंडल की रैंकिंग
जनपद – पूर्णांक – प्राप्तांक – प्रतिशत
– ऊधमसिंह नगर – 99 – 88 – 88.89
– चंपावत – 96 – 88 – 88.54
– पिथौरागढ़ – 99 – 85 – 85.86
– नैनीताल – 102 – 87 – 85.29
– अल्मोड़ा – 96 – 79 – 82.29
– बागेश्वर – 99 – 81 – 81.82
पहले बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिला पीछे था और पिछले कुछ महीने में काफी सुधार के बाद बेहतर स्थिति आई है। सीडीओ और अधिकारियों की टीम की मेहनत का नतीजा है। कोशिश है कि उत्तराखंड में सभी योजनाओं में जिले की रैंकिंग सर्वश्रेष्ठ हो। – उदयराज सिंह, डीएम।