मंत्री ने किया पांच करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की 5 करोड़ 90 लाख 37 हजार रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से कार्य कर रही है। रविवार को हरिद्वार रोड स्थित भरत विहार मैदान में मंत्री अग्रवाल ने एमडीडीए की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। जिनमें 49.90 लाख से आवास विकास कॉलोनी में फेज-1 व फेज-2 के पार्कों का जीर्णोद्वार, 37.99 लाख से श्रीदेव सुमन विवि के ऋषिकेश कैंपस में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति स्थापना व सीसी सड़क का निर्माण, 298.78 लाख से हरिद्वार रोड पर कोयल घाटी से नेपाली फार्म तक रोड मिडियन पर सौंदर्यीकरण के तहत लैंड स्केपिंग व आरबोरीकल्चर कार्य, 203.70 लाख से एनएच-58 पर कोयल घाटी से कोहली हॉस्पिटल तक रोड मिडियन निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल है। मंत्री ने कहा कि एमडीडीए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास मील का पत्थर साबित होंगा। साथ ही जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाई गई विभिन्न मांगों पर शीघ्र कार्य किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, सुरेंद्र कुमार, कविता शाह, सतीश सिंह, दिनेश सती, तनु तेवतिया, नितिन सकसेना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।