सीएम ने बरीराई पेयजल योजना का किया लोकार्पण
रुद्रपुर। देहरादून से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 112 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिनमें गदरपुर की बरीराई पेयजल योजना भी शामिल रही। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के तहत नौ करोड़ तीन लाख की लागत से बनी इस पेयजल योजना का लोकार्पण किया। वर्चुअल कार्यक्रम में एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीएम उदय राज सिंह सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। डीएम ने नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर डॉ. आशुतोष पंत, केसीसी डेयरी के तहत दिनेशपुर सहकारी समिति की देवेंद्र कौर और दलविंदर सिंह को 1.60-1.60 लाख रुपये और पोल्ट्री वैली योजना के तहत बाजपुर सहकारी समिति के बृजेश को एक लाख और दीनदयाल डेयरी योजना के तहत अभिषेक को एक लाख का ब्याजमुक्त ऋण चेक दिया। वर्चुअल संबोधन में सीएम ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में किए गए विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण उत्तराखंड के विकास को नई उड़ान देंगे और मील का पत्थर साबित होंगे।
कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। कहा कि टनकपुर से देहरादून रेल सेवा शुरू की है। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया। वहां पर सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, एसडीएम गौरव पांडे, पीडी अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा आदि मौजूद रहे।