अल्मोड़ा फुटबॉल क्लब ने जीता फाइनल
अल्मोड़ा। खेल विभाग की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आर्मी खेल मैदान में ओपन आयु वर्ग की जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बनग्याल ने बताया कि प्रतियोगिता में दो टीमों ने प्रतिभाग किया। अल्मोड़ा फुटबॉल क्लब और विक्टोरिया गोल्डन क्लब के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। अल्मोड़ा फुटबॉल क्लब ने विक्टोरिया गोल्डन क्लब को 5-1 के अंतर से हराया। रवीना, पूरन, अरुण और करन कनवाल निर्णायक रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रेम सिंह सांगा, जेसी दुर्गापाल, हरीश कनवाल, प्रेम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।