Wed. Apr 30th, 2025

कूड़ा फैलाने वालों पर होगी कैमरे की नजर

स्वच्छता सुनिश्चित करने और जगह-जगह कूड़ा डंप करने वाले लोगों की निगरानी के लिए शहरभर में 20 स्थानों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। साथ ही नगर निगम कार्यालय में एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 1 में श्मशान घाट, वार्ड नंबर 3 में आईएसबीटी, वार्ड नंबर 8 में केवलानंद चौक, वार्ड नंबर 10 में नीरज भवन के सामने, वार्ड नंबर 14 में मानवेंद्र नगर, वार्ड नंबर 17 में मंडी के पीछे, वार्ड नंबर 19 में अपर गंगा नगर, वार्ड नंबर 20 में निरंकारी भवन के सामने और पटरी के पास गंगानगर, वार्ड नंबर 22 में नंदू फॉर्म, वार्ड नंबर 23 में काले की ढाल, वार्ड नंबर 25 में स्टेडिया फैक्ट्री, वार्ड नंबर 27 में एम्स के पीछे, वार्ड नंबर 30 में मीरा नगर, वार्ड नंबर 32 में काली कमली दीवार हरिद्वार रोड, वार्ड नंबर 34 में नीम करोली हनुमान मंदिर और मनसा देवी फाटक, वार्ड नंबर 36 में शहीद स्मारक, वार्ड नंबर 37 में गुर्जर प्लॉट व वार्ड नंबर 38 में एफसीआई-2 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं। बताया कि नगर निगम की टीम सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सभी क्षेत्रों की निगरानी कर रही है। इसमें ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित भी किया जाएगा, जो शहर में कूड़ा फैलाते हैं। इन सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निराश्रित पशुओं को नगर निगम की सीमा पर छोड़ने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

नगर निगम प्रशासन की ओर से स्वच्छता बनाए रखने की अपील के लिए शहरभर में मुनादी कराई जा रही है। इसमें निगम की ओर से चार से पांच आवाज को रिकॉर्ड किया गया है। इन रिकॉडिंग को कूड़ा वाहन आदि के माध्यम से वार्डों की गलियों में बजाया जा रहा है। जिसमें नागरिकों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करने की अपील की जा रही है। साथ ही कूड़ा फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों को चालानी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *