Fri. Nov 22nd, 2024

गुजरात को हराकर मुंबई ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, यह टीम हुई बाहर, जानें अंक तालिका का हाल

महिला प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। गत विजेता मुंबई दूसरे सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। सात मैचों में से पांच में जीत के साथ एमआई अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। टीम के खाते में 10 अंक और 0.343 का नेट रनरेट है।  इस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन का लक्ष्य तैयार किया। इसके जवाब में मुंबई ने हरमनप्रीत कौर की 95 रन की नाबाद पारी की बदौलत एक गेंद और सात विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया। मुंबई ने इसी के साथ महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टार्गेट चेज किया। कप्तान ने इस धुआंधार पारी के दौरान 10 चौके और पांच छक्के लगाए। इसके लिए उन्हें प्लेय ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई गुजरात
मुंबई से मिली करारी शिकस्त के बाद गुजरात जाएंट्स का सफर खत्म हो गया। बेथ मूनी की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। अंक तालिका में फिलहाल गुजरात आखिरी स्थान पर है। टीम को छह मैचों में सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली। पांच मैच हार चुकी गुजरात के खाते में सिर्फ दो अंक हैं। वहीं, नेट रनरेट -1.111 है। दिल्ली कैपिटल्स आठ अंकों के साथ दूसरे, आरसीबी छह अंकों के साथ तीसरे और इतने ही अंकों के साथ यूपी वॉरियर्स चौथे पायदान पर है।

प्लेऑफ के समीकरण
मुंबई की जीत के साथ प्लेऑफ की लड़ाई तगड़ी हो गई है। फिलहाल दो स्पॉट खाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच जंग छिड़ी है। पिछले सीजन की उपविजेता दिल्ली अगर बाकी बचे दो मैचों में एक भी जीतती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली टीम को भी अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगे। बात करें यूपी की तो टीम को अपने दोनों मुकाबलों में जीत के साथ आरसीबी की हार का इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *