बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहकों को मिलेगा फ्री इंटरनेट सेवा का तोहफा
नैनीताल। बीएसएनएल फाइबर लाइन के तहत अपनी सेवा को बेहतर करने के साथ लैंडलाइन कनेक्शन से जुड़े ग्राहकों को नि:शुल्क इंटरनेट और कॉल की सेवा देने जा रहा है। लैंडलाइन से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने और जोड़े रखने के लिए बीएसएनएल ने यह योजना बनाई है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) लगभग पांच दशकों से ग्राहकों को लैंडलाइन फोन सुविधा उपलब्ध करा रहा है। नगर में 815 समेत भवाली, भीमताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर, बेतालघाट डिविजन में 1400 से अधिक लैंडलाइन कनेक्शन हैं। कनेक्शन एक्टिव करने के लिए ग्राहकों को न्यूनतम शुल्क भी देना पड़ता है। लैंडलाइन सुविधा बरकरार रखने वाले ग्राहकों को बीएसएनएल 353 के न्यूनतम टैरिफ वाले अनलिमिटेड क़ॉल और इंटरनेट प्लान की सुविधा मुफ्त देने की तैयारी कर रहा है।
नैनीताल। बीएसएनएल के 353 के न्यूनतम टैरिफ में 10 एमबीपीएस, 1299 में 150 एमबीपीएस तथा 2499 में 300 एमबीपीएस की स्पीड है।
बीएसएनएल के प्रभागीय अभियंता, विकास मेहरा ने बताया कि केंद्रीय मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में नैनीताल डिविजन में भी लैंडलाइन ग्राहकों के फोन को फाइबर से जोड़कर न्यूनतम टैरिफ में नि:शुल्क अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। इसका कार्य शुरू कर दिया है।