भैसवाड़ा फार्म के जंगल में लगी आग
अल्मोड़ा। नगर से पांच किमी दूर विश्वनाथ के पास भैंसवाड़ा फार्म के जंगल में आग लग गई। इस घटना में वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रविवार को भैंसवाड़ा फार्म के जंगल में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने आधे हेक्टेयर जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इधर, रेंजर मोहन राम आर्या ने कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है। ऐसा करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।