राजधानी लौटने से पहले सीएम ने सुनीं समस्याएं

खटीमा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार सुबह दून लौटने से पूर्व अपने निवास पर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने डीएम को ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। टनकपुर-राजधानी एक्सप्रेस का शुभारंभ करने के बाद शनिवार रात खटीमा रेलवे स्टेशन से रात्रि विश्राम के लिए सीएम नगला तराई गांव स्थित अपने निवास पर पहुंचे। रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे तक दून के लिए रवाना होने से पूर्व उन्होंने चौड़ापानी, कालापुल, बीसबीघा, दमगड़ा, विक्रम फार्म, नगला तराई, टेलीफाल, नारायण नगर, खालीमहुवट आदि गांवों के ग्रामीणाें की समस्याएं सुनीं। इसके बाद लोहियाहेड हेलीपैड पर भी कई लोग सीएम से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने समस्याएं सुनीं। वहां पर रमेश चंद्र जोशी, हिमांशु बिष्ट, भास्कर जोशी, मनोज वाधवा, अमित पांडेय, अरुण सक्सेना, नीलू गुप्ता, सोमनाथ मौर्य, भुवन भट्ट, सचिन रस्तोगी, गंभीर सिंह धामी, प्रदीप गुप्ता आदि थे।