अस्कोट में रोडवेज स्टेशन का कार्य शुरू
अस्कोट (पिथौरागढ़)। क्षेत्र में प्रस्तावित रोडवेज स्टेशन का निर्माण शुरू हो गया है। रोडवेज स्टेशन बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। अस्कोट में बस अड्डा बनाने के लिए वर्ष 1960 में यूपी परिवहन निगम ने भूमि का अधिग्रहण किया था लेकिन आज तक स्टेशन नहीं बन पाया। लोग लंबे समय से रोडवेज स्टेशन बनाए जाने की मांग उठा रहे थे। कुछ समय पूर्व परिवहन निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने भूमि की नापजोख कर तारबाड़ की थी। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस ने नए रोडवेज स्टेशन के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। अब कार्यदायी संस्था की ओर से रोडवेज स्टेशन बनाने के लिए भूमि समतल करने का कार्य शुरू हो गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष टिकेंद्र पाल, ललित लुंठी, ललित पाल, नवीन सोराड़ी आदि ने कार्य शुरू कराए जाने पर खुशी जताई है।