घर-घर पहुंचे निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य, वोटिंग के लिए किया जागरूक
धौलपुर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला कलेक्टर ने नवाचार किया है। कलेक्टर द्वारा किए गए नवाचार के तहत निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्य ढोल के साथ घर-घर पहुंच रहे हैं। जो मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिला रहे हैं। मंगलवार को धौलपुर लोकसभा के विपरपर गांव में निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। ईएलसी विपरपुर के नोडल प्रभारी अतुल चौहान ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर के शत प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करने के लिए ईएलसी सदस्य अपने मोहल्ले, पड़ोस के प्रत्येक मतदाता को बूथ तक पहुंचाने के लिए विभिन्न नवाचारी गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें ढोल बाजे के साथ सभी का ध्यान आकर्षित कर वोट संदेश देना, जिला कलेक्टर द्वारा प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाओं और दिव्यांगों के लिए उपलब्ध सक्षम एप, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की जानकारी देने का कार्य लगातार किया जा रहा है। विपरपुर गांव में ईएलसी सदस्यों द्वारा निकाली गई रैली से पहले प्रिंसिपल रमाकांत शर्मा ने ईएलसी सदस्यों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक के योगदान को आवश्यक बताते हुए मतदाताओं को अपने मतदान अधिकार का उचित प्रयोग करने के लिए जागरूक करने की बात कही। इसके लिए उन्होंने ईएलसी सदस्यों से अपने परिवार और पड़ोसी परिवार में ईवीएम की विश्वसनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया की जानकारी के लिए बूथ लेवल ऑफिसर, ईएलसी प्रभारी और बूथ पर आने वाले अन्य अधिकारियों से मतदाताओं का संपर्क कराने की बात भी कही।