चुकुम में बाढ़ से निपटने के लिए बनी है योजना: कमिश्नर
रामनगर (नैनीताल)। कमिश्नर दीपक रावत ने रामनगर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र चुकुम गांव का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से नुकसान और समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाढ़ की रोकथाम के लिए सिंचाई विभाग ने आपदा प्रबंधन के तहत योजना बनाई है। इसके तहत सुरक्षा दीवार, चेक डाम आदि बनाया जाएगा ताकि बाढ़ का पानी गांव को प्रभावित नहीं कर सके। कमिश्नर ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से भी बात की। ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि बरसात में बाढ़ आने से खेतीबाड़ी के साथ जनजीवन प्रभावित होता है। आवाजाही बंद हो जाती है। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, रास्ता आदि की समस्याएं रखीं। इस पर आयुक्त दीपक रावत कहा कि चुकम गांव में बाढ़ से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन बाढ़ ग्रस्त इलाकों का सर्वे कर रहा है। कमिश्नर ने बाढ़ग्रस्त सुंदरखाल, रामनगर का स्थालीय निरीक्षण भी किया, जहां लगभग 500 परिवार रहते हैं। इस मौके पर एसडीएम रामनगर राहुल शाह, मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ला, हल्द्वानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी हल्द्वानी, तहसीलदार कुलदीप पांडेय, नायाब तहसीलदार दयाल मिश्रा, रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक, एसडीओ वन विभाग पूनम कैंथोला आदि मौजूद रहे।