Wed. May 7th, 2025

ड्रॉप रो बॉल में रुद्रपुर की पुरुष टीम बनी ओवर ऑल चैंपियन

काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रुद्रपुर की पुरुष की टीम विजेता बनी। इससे पहले महिला वर्ग में रामनगर डिग्री कॉलेज की टीम चैंपियन बनी थी। पुरस्कार वितरण कर दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन किया गया। मंगलवार को बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुष वर्ग की स्पर्धा हुई। पहले मैच में राजकीय महाविद्यालय रामनगर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 2-0 से मात दी। दूसरे मैच में एससी गुड़िया आईएमटी को डीएसबी कैंपस नैनीताल ने 2-0 से हराया। ट्रिपल मुकाबले के पहले मैच में रामनगर ने आईएमटी और दूसरे मैच में नैनीताल ने हल्द्वानी को हराया। सेमीफाइनल में रुद्रपुर ने रामनगर को मात दी। फाइनल मुकाबले में रुद्रपुर ने नैनीताल को मात देकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे, विशिष्ट अतिथि कुविवि क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहां दीपक गुप्ता, पंकज रावत, राजेंद्र सिंह भाकुनी, केवल कुमार, डॉ. निमिषा अग्रवाल, पवन कुमार बख्शी, प्रगति दुबे, मंगत सिंह आदि थे।
महिला टीम जाएगी कुरुक्षेत्रI
प्रतियोगिता के दौरान डॉ. नागेंद्र शर्मा बताया की ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता से विश्वविद्यालय की टीम के साथ-साथ राज्य की टीम का चयन भी किया जाएगा। बताया कि उत्तराखंड की महिला टीम आगामी 28 मार्च को कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगी, जहां टीम 31 मार्च तक मैच खेलेंगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम में सुभद्रा दास, अंकिता रमोला, पायल दानू, प्रियांशी, श्रुति, भावना, तान्या और दिव्या गोस्वामी का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *