ग्रामीण क्षेत्र दूधली में पशु चिकित्सा केंद्र के भवन के लिए जमीन की दरकार है। अभी विभागीय स्तर पर केंद्र किराये के भवन में चल रहा है। पशुपालक डिस्पेंसरी के लिए प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने की मांग उठा रहे हैं। समस्या के निदान के लिए सीएम हेल्पलाइन में भी गुहार लगाई गई है। डोईवाला विकासखंड की दूधली ग्राम पंचायत में पशु चिकित्सा केंद्र एक किराये के भवन से संचालित हो रहा है। ग्रामीण परिक्षेत्र दूधली के सैकड़ों लोग पशुपालन करते हैं। लेकिन इस क्षेत्र में पशु चिकित्सा के नाम पर राहत देने वाली व्यवस्थाएं नहीं है। पशुपालन विभाग को दूधली में पशु चिकित्सा केंद्र के लिए जमीन की आवश्यकता है। जो उन्हें मिल नहीं पा रही है। दूधली के सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने सीएम हेल्पलाइन पर पशु चिकित्सा केंद्र के लिए दूधली में जमीन आवंटित कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि डोईवाला के बाद मोथरोवाला तक पशु चिकित्सा के नाम पर प्रभावी व्यवस्थाओं का अभाव है। जबकि इस क्षेत्र में लोग बड़े पैमाने पर पशुपालन से जुड़े है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि जल्द ग्राम समाज की जमीन का चिह्नीकरण कर उसे पशुपालन विभाग को हस्तांतरित करे जिससे दूधली में पशु चिकित्सा केंद्र का भवन बनाया जा सके। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा पांडे ने बताया कि विभाग को डिस्पेंसरी बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता है। तहसील प्रशासन से भवन निर्माण के लिए जरूरी भूमि को चिह्नित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का अनुरोध किया जाएगा।