मंत्री अग्रवाल ने प्रतीत नगर को दी 2.41 करोड़ की सौगात
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला के प्रतीत नगर वासियों को विधानसभा चुनाव के नतीजों के दो वर्ष पूर्ण होने पर 241.36 लाख रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर मंत्री अग्रवाल को बधाई दी। प्रतीत नगर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने वार्ड संख्या 6 व 8 (एलजी प्लाॅट) के आंतरिक मार्गों के निर्माण का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। जिसकी लंबाई 1.61 किमी व लागत एक करोड़ 11 लाख 11 हजार रुपये है। वहीं वार्ड संख्या 7, 8 व 9 में इंटरलॉकिंग टाइल से मार्ग के निर्माण का शिलान्यास किया। जिसकी लंबाई 1.950 किमी व लागत एक करोड़ 30 लाख 25 हजार रुपये है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, प्रतीत नगर उप प्रधान अंजना चौहान, रायवाला प्रधान सागर गिरी, गणेश रावत, सदस्य जिला योजना समिति राजेश जुगलान, गोहरीमाफी प्रधान रोहित नौटियाल आदि ग्रामीण मौजूद रहे।