स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के स्थापना दिवस समारोह हिमोत्सव-2024 के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 175 छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट्स, लिटरेरी, एकेडमिक व डिप्लोमा अवॉर्ड दिया गया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना, कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. विजेंद्र चौहान, कुलसचिव डॉ. मुकेश बिजल्वाण ने किया। फिजियोथैरेपी की हर्षिता ग्रुप की ओर से गढ़वाली जागर की भव्य प्रस्तुति के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इसके बाद नर्सिंग कॉलेज से तान्या ग्रुप ने बॉलीवुड प्रस्तुति दी। योगा कॉलेज से आयुषी ग्रुप ने मराठी संस्कृति के रंग बिखेरे। पैरामेडिकल से स्वाति ग्रुप व नर्सिंग से हेमा ग्रुप ने गढ़वाली डांस पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी से जाह्नवी ग्रुप और मैनेजमेंट कॉलेज से महक ग्रुप ने गुजराती डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी। योगा कॉलेज से प्रांचल और सुमित ने योगा आसनों की झलक दिखाई। हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी के छात्र राहुल नेगी (छात्र वर्ग) व सिमरनजीत कौर (छात्रा वर्ग) को बेस्ट एथलीट चुना गया। इसके अतिरिक्त करीब 117 छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, 15 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा, 19 छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित द्वितीय वैल्यू एजुकेशन अवॉर्ड, 27 छात्र-छात्राओं को लिटरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।