पांडवाज बैंड ने केदारनाथ धाम पर दी शानदार प्रस्तुति
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह हिमोत्सव-2024 का रंगारंग समापन हो गया। आखिरी दिन पांडवाज बैंड ने कार्यक्रम में समा बांधा। बुधवार को पांडवाज बैंड ने केदारनाथ धाम पर लोक संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी। बैंड के जागर के फ्यूजन वर्जन ने आछरियों और जीतू बगडवाल की कथा को जीवंत कर दिया। इस दौरान पांडवास ने घुघुती, समलौंण के अलावा अपनी टाइम मशीन सीरीज के कई गीतों से समा बांधा। संचालन डॉ. ज्योति द्विवेदी ने किया। इस दौरान डॉ. रेनू धस्माना, कुलसचिव डॉ. मुकेश बिजल्वाण सहित सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्य, फैकल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इससे पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना, कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. विजेंद्र चौहान ने संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।