मंत्री उनियाल ने किया 870 लाख की योजनाओं का शिलान्यास
देवप्रयाग। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भरपूर पट्टी में 870 लाख की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कर विभागों को समय पर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर के अंतर्गत देवप्रयाग ब्लॉक की भरपूर पट्टी में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री उनियाल ने विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की। बछेलीखाल (सौड़पाणी) स्थित पॉलीटेक्निक में 477.10 लाख के वर्कशॉप भवन व कौड़ियाला से देवप्रयाग तक 192.54 लाख की लागत से भूस्खलन ट्रीटमेंट कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। जीआईसी मुन्नाखाल के भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 2 करोड़ 48 लाख की औपचारिक शुरूआत की। मंत्री ने पॉलीटेक्निक बछेली खाल में आगामी सत्र से फार्मेसी शुरू करने के लिए निदेशक तकनीकी शिक्षा आरपी गुप्ता को निर्देश दिए।
इस मौके पर मंत्री ने पॉलीटेक्निक के वर्कशॉप के लिए भूमिदान करने वाले हुकुम सिंह व घमंड सिंह जेठूडी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अपर निदेशक प्राविधिक शिक्षा डॉ. राजेश उपाध्याय, प्रधानाचार्य ओमकार शर्मा, महेंद्र गुसाईं, हर्षपाल कोली, नंदेश्वेरी देवी, नरेंद्र चौहान, बांके लाल पांडे, पीतांबर व धीरज रावत आदि मौजूद थे।