हीरानगर और मुखानी के आठ हजार घरों में उपकारागार जेल से मिलेगी गैस, कैप्सूल से होगा वितरण
हीरानगर और मुखानी क्षेत्र के आठ हजार घरों में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति शुरू हो जाएगी। एचपीसीएल ने जेल परिसर में अपना गैस स्टेशन तैयार किया है। लाइन डालने के बाद यहां गैस वितरण शुरू हो जाएगा।एचपीसीएल की रुद्रपुर से आ रही गैस स्टील पाइपलाइन अभी शुरू नहीं हो पाई है। मुख्य पाइपलाइन शुरू नहीं होने के कारण एचपीसीएल पाइपलाइन से गैस आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। जब तक स्टील गैस पाइपलाइन शुरू नहीं होती है तब तक एचपीसीएल जेल परिसर में बने गैस स्टेशन से गैस सप्लाई करेगा। इस गैस स्टेशन में गाड़ियों से गैस आएगी। ये गाड़ियां जेल परिसर में खड़ी हो जाएंगी। यहां से पाइपलाइन में गैस जाएगी। एक गाड़ी से आठ हजार कनेक्शन के लिए गैस दी जा सकती है। एचपीसीएल ने घरों में कनेक्शन देने शुरू कर दिए हैं। जल्द ही जेल से नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
जेल प्रशासन और एचपीसीएल के बीच गैस स्टेशन खोलने को लेकर अनुबंध हो चुका है। एचपीसीएल जेल प्रशासन को 60 हजार रुपये सालाना इसका भुगतान करेगा।