डीआईजी ने किया पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण
रुद्रपुर। डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन की एमटी शाखा में नवनिर्मित स्टोर रूम और वाशर मेन रूम का उद्घाटन किया। बुधवार को डीआईजी डॉ. रावत पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। साथ ही टोलीवार जवानों का टर्नआउट और ड्रिल को भी देखा। इसके साथ ही पुलिस लाइन के विभिन्न शाखा कार्यालय और पुलिस लाइन परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने आर्मरी, बैरक, एमटी शाखा, जीपी स्टोर, भोजनालय, कर्मचारियों के लिए बने बैरक का निरीक्षण कर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में हुए सम्मेलन में अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया। उन्होंने पुलिस कार्यालय में प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, रीडर कार्यालय, साइबर सेल कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर दस्तावेज जांचे। उन्होंने निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने के साथ ही दस्तावेजों का रख-रखाव बेहतर करने के निर्देश दिए। वहां पर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी काशीपुर अभय सिंह, आईपीएस चंद्रशेखर आर घोड़के, निहारिका तोमर सहित अनेक मौजूद रहे।