निर्वाचन विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ाई
पौड़ी। जिला निर्वाचन विभाग की पहल पर विभाग को मतदाता जागरूकता पर अभी तक 15 रील मिली हैं। ऐसे में विभाग ने अब यह तिथि बढ़ाकर 25 मार्च कर दी है जबकि पहले यह तिथि 15 मार्च थी। प्रतियोगिता के लिए बीते 24 फरवरी से आवेदन मांगे गए थे। विभाग मतदान पर सबसे अच्छी व लोकप्रिय रील बनाने वाले विजेता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। जिला निर्वाचन विभाग ने जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक नई पहल शुरू की है। स्वीप की नोडल अधिकारी व सीडीओ अपूर्वा पांडे ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ तीन रील्स का चयन किया जाएगा। प्रथम विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये और तृतीय को 2100 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।