Sat. Nov 23rd, 2024

मसूरी में दो करोड़ 66 लाख की विकास योजनाओं का शिलान्यास

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शहर की विभिन्न विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 66 लाख 15 हजार रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। कहा कि धामी सरकार जिन कार्यों को स्वीकृत करती है उनको पूरा भी करती है। मसूरी के सभी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा कर लोकार्पण किया जाएगा।गांधी चौक पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से स्वीकृत 266 लाख 15 हजार की योजनाओं का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिलान्यास किया। कहा कि पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की विशाल प्रतिमा लगाने के लिए 26 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शीघ्र मूर्ति लगाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी हो, इस दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही। इस अवसर पर एमडीडीए ईई अतुल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, अरविंद सेमवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाईं, विनिता अधिकारी, सतीश ढौंढियाल, अमित भट्ट, राकेश ठाकुर, रजत अग्रवाल, संजय अग्रवाल, देवी गोदियाल, सीता पंवार, रविंद्र रावत, मदन मोहन शर्मा, मुकेश धनाई, रमेश जगूड़ी, विजय रमोला और सुनील रतूड़ी आदि लोग मौजूद रहे।
मसूरी के क्यारकुली गांव में 47.10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य। कंपनी बाग में 26 लाख की लागत से पार्क एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति निर्माण कार्य। शिव मंदिर के निकट 48.43 लाख की लागत से आयरलैंड के सौंदर्यीकरण कार्य। मसूरी चामासारी के धोबीघाट बैंड से बडदड़ा के संपर्क मार्ग में 37.01 लाख की लागत से सीसी सड़क एवं रेलिंग का निर्माण कार्य। कंपनी बाग से कांडी लाॅज जाने वाले रास्ते में 22.61 लाख से सीसी सड़क निर्माण कार्य। कैमल बैक रोड में 60.00 लाख की लागत से रघुवीर निवास पर सीसी रोड और रेलिंग का निर्माण कार्य। मसूरी के लंढौर में पंडित दीनदयाल पार्क 25.00 लाख की लागत से निर्माण का कार्य का शिलान्यास।I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *