सड़क बनी तो पहाड़ी गांवों में रोजगार के खुलेंगे द्वार
थानो न्याय पंचायत क्षेत्र के सनगांव, सिंधवाल गांव और नाहीकला ग्राम सभा में सड़क न होने से काफी लोगों ने पलायन भी कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ काफी बाहरी लोगों ने यहां किसानों और स्थानीय लोगों की जमीनों को खरीद लिया है। यदि इन तीन ग्राम सभाओं में सड़क जाती है तो इससे पलायन रुकने की उम्मीद है वहीं जिन लोगों ने रोजगार शुरू करने या बसने के लिए जमीनें खरीदी हैं। सड़क जाने से स्थानीय लोगों के साथ ही उन लोगों को भी लाभ मिलेगा। थानो न्याय पंचायत क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक पहाड़ी गांव एयरपोर्ट-रायपुर मुख्य मार्ग के पास और रानीपोखरी न्याय पंचायत क्षेत्र के पहाड़ी गांव एयरपोर्ट और भानियावाला-ऋषिकेश मुख्य मार्ग के काफी नजदीक हैं थानो और रानीपोखरी के कुछ पहाड़ी इलाकों से जौलीग्रांट, एयरपोर्ट, डोईवाला और उससे काफी आगे तक नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है। जिस कारण यह क्षेत्र लोगों को भाता है। इसलिए यहां काफी लोगों ने रोजगार आदि शूरू करने के लिए जमीनें खरीदी हैं।
सड़कें बनने से पलायन रूकेगा। वहीं लोग अपना रोजगार भी चला सकेंगे। इसलिए उन्होंने सड़क बनाने की मांग की है। – प्रदीप सिंधवाल, प्रधान सिंधवाल गांव
सड़कों को लेकर जो आपत्तियां लगी थी। उन्हें दूर कर फाइल भारत सरकार को भेज दी गई है। स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई है। जल्द ही उच्च अधिकारियों के साथ भी ग्रामीणों की एक बैठक कराई जाएगी। – अर्पणा ढौंडियाल एसडीएम डोईवाला।