सौर उर्जा से रोशन होंगे खनन प्रभावित क्षेत्र
चंपावत। उत्तराखंड वैकल्पिक उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) की ओर से जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों को सौर उर्जा से रोशन किया जा रहा है। विभाग की ओर से नेपाल सीमा से लगे इलाकों के अलावा खनन प्रभावित क्षेत्रों में 300 से अधिक स्थानों पर पथ प्रकाश के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए उत्तराखंड खनिज न्यास फाउंडेशन खनन निधि से विभाग को 34.344 लाख रुपये आवंटित हुए हैं। विभाग की ओर से खनन प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट की स्थापना के लिए सार्वजनिक उपयोग के स्थानों को प्राथमिकता दी जा रही है। परियोजना अधिकारी चांदनी बसंल ने बताया कि खनन न्यास निधि के तहत विभाग को 17 योजनाओं के लिए 34.344 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं।