कौसानी में जुटे देशभर के 25 छायाकार
कौसानी/गरुड़(बागेश्वर)। कौसानी के बुरांश रिट्रीट में दसवीं लैंडस्केप एंड एस्ट्रो फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। कार्यशाला में देशभर के 25 छायाकार भागीदारी कर रहे हैं। वे क्षेत्र की विहंगम वादियों की छटा को कैमरे में कैद करने के अलावा एस्ट्रो और लैंडस्केप फोटोग्राफी के गुर भी सीख रहे हैं।
कार्यशाला का शुभारंभ बुधवार की शाम बुरांश रिट्रीट के प्रबंधक और मशहूर छायाकार थ्रीश कपूर ने किया। उन्होंने कार्यशाला के पिछले नौ साल के अनुभव साझा किए। प्रमुख छायाकार लखनऊ के अनिल रिसाल, इंदौर के गुरुदास दुआ, जयपुर के उमेश गोगना और अल्मोड़ा के चेतन कपूर ने फोटोग्राफी की बारीकियां सिखाईं। बृहस्पतिवार को छायाकारों को कौसानी के गरुड़, बैजनाथ और कोट भ्रामरी मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कराया।
इस दौरान छायाकारों को अलग-अलग एंगल से एक ही फोटो को कैमरे में कैद करना, लैंडस्केप फोटोग्राफी में विषय को प्रमुखता देते हुए अन्य नजारों का भी समावेश करना आदि के बारे में जानकारी दी गई। आयोजक कपूर ने बताया कि छायाकारों को एस्ट्रो फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यशाला में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पालमपुर, देहरादून, चेन्नई, प्रयागराज आदि के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।