पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले : कमिश्नर
टनकपुर (चंपावत)। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्णागिरि मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मेले को सुव्यवस्थित, शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसका खास ख्याल रखा जाए। आकस्मिक मेडिकल व्यवस्था के लिए उन्होंने जगह-जगह पर स्ट्रेचर की भी व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। आयुक्त ने कहा कि मंडल स्तर से जो भी अतिरिक्त आवश्यकता है उसकी मांग तत्काल कर लें। अगर किसी भी क्षेत्र, स्थान में दुर्घटना होने की आशंका है तो पहले से ही रोड सेफ्टी के तहत साइनेज लगाए जाएं व अन्य सुरक्षा के कार्य भी करें। डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। डीएम नवनीत पांडेय और एसपी अजय गणपति ने अतिरिक्त सुरक्षा बल, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड तथा पीआरडी की भी अतिरिक्त मांग की। वीसी में कमांडेंट एसएसबी पांचवीं वाहिनी एमके सिंह, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, सीएमओ केके अग्रवाल, अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, एसडीओ सिंचाई उत्तर प्रदेश प्रशांत वर्मा, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, एसडीओ आरके यादव आदि थे।