Fri. Nov 22nd, 2024

हिसार में हादसे में एक की मौत अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीन दिन बाद तोड़ा दम, ईंट भट्ठे पर करता था काम

हिसार के मंगाली सुरतिया गांव में पैदल जा रहे 37 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान मंगाली सुरतिया निवासी राजेंद्र के रुप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने धारा 304अ के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पैदल जा रहा था अपने घर

जानकारी के अनुसार, राजेंद्र मंगाली ईंट भट्ठे पर काम करता था। उसके पांच बच्चे हैं। 12 मार्च की शाम 7.00 बजे रात को भट्ठे पर काम करके वह पैदल ही अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह डाया रोड पहुंचा तो पीछे से आए अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। वाहन की टक्वकर से वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गहरी चोट लगी। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजेंद्र को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। गुरुवार को उपचार के दौरान राजेंद्र ने दम तोड़ दिया।

मंगाली चौकी के ASI सुखबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279 और 304 ए सहित के तहत मामला दर्ज कारगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *