एनीमिया मुक्त भारत के लिए चलेगा अभियान : डॉ अग्रवाल
चंपावत। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनीमिया मुक्त भारत और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिनी संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए एएनएम और डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय में हुए एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल और एसीएमओ डॉ. चंद्रशेखर भट्ट ने शुभारंभ किया। सीएमओ ने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत मिशन के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं और गर्भवतियों को दवाइयां वितरित कर जानकारी दी जा रही है। मास्टर ट्रेनर डॉ. मनीषा कायत ने बताया कि एनीमिया एक ऐसी बीमारी है जो हर व्यक्ति को परेशान कर रही है। बीते वर्ष स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य करने पर डॉ. सोनाली मंडल, डॉ. नेहा, मंजू भट्ट, दीक्षा जोशी सहित 20 स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएमओ गौरव पांडेय ने किया। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट, संजय पांडेय, पुष्पा चौघरी, मंजूलता, दीपा पांडेय, हरीश भट्ट, रविश भट्ट आदि मौजूद रहे।